Anuv Jain - HUSN (Official Video)
4:00
Anuv Jain - HUSN (Official Video)
The eleventh studio recorded single, written, sung and composed by #AnuvJain is here! Listen to 'Husn' on all streaming platforms - https://anuvjain.lnk.to/Husn For inquiries - anuvjain.work@gmail.com Instagram - @anuvjain Manager- aayushman@representmgmt.in Music production - Angad Bahra, PUNA Recorded, Mixed and Mastered - Angad Bahra (Uneven ...
YouTubeAnuv Jain已浏览 1.8亿 次2023年11月30日
歌词
देखो-देखो, कैसी बातें यहाँ की
हैं साथ, पर हैं साथ ना भी
क्या इतनी आसान हैं?
देखो-देखो, जैसे मेरे इरादे
वैसे कहाँ तेरे यहाँ थे?
हाँ, कितनी नादान मैं
मेरे हुस्न के इलावा कभी दिल भी माँग लो ना
हाय, पल में मैं पिघल जाऊँ, हाँ
अब ऐसा ना करो कि दिल जुड़ ना पाए वापिस
तेरी बातों से बिख़र जाऊँ, हाँ
माना, ज़माना है दीवाना
इसीलिए तूने ना जाना
तेरे लिए मैं काफ़ी हूँ
देखो-देखो, ये ज़माने से थक कर
आते हो क्यूँ मासूम बन कर?
तेरे लिए मैं क्या ही हूँ?
(Ha-ah-ah-ah-ah-ah-ah)
फिर आते क्यूँ यहाँ करने आँखों में हो बारिश?
अब आए तो ठहर जाओ ना
और पूछो ना ज़रा मेरे दिन के बारे में भी
बस इतने में सँभल जाऊँ, हाँ
हाँ, एक दिन कभी कोई
जब भी पढ़े कहानी तेरी
लगता मुझे, मेरे नाम का
ज़िक्र कहीं भी होगा नहीं
Ah-ah-ah-ah-ah-ah-ah-ah, हाँ, मैं यहीं
मेरी ये आँखो में, आँखों में तो देखो
देखो, ये दिल का हाल क्या, होंठों से होता ना बयाँ
मेरी ये आँखो में, आँखों में तो देखो
कैसा नसीब है मेरा, मिलके भी ना मुझे मिला
मेरी ये आँखों में, आँखों में तो देखो
तेरी अधूरी सी वफ़ा, माँगूँ, मैं माँगूँ और ना
मेरी ये आँखों में, आँखों में तो देखो
देखो-देखो, कैसी खींचीं लकीरें
चाहे भी दिल तो भी ना जीते
मैं इस दौड़ में नहीं
देखो-देखो, कैसी बातें यहाँ की
बातें यही देखूँ जहाँ भी
मैं इस दौर से नहीं
观看更多视频
静态缩略图占位符
反馈